Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 'पोपटलाल' इतनी लड़कियों के साथ कर चुके हैं ऑनस्क्रीन रोमांस, देखें तस्वीरें
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) पिछले काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी किरदार अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर अलग-अलग छाप बनाए हुए हैं. शादी का सपना संजोने वाले पोपटलाल शो में अब तक कई लड़कियों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में 'पोपटलाल' के लिए एक महिला की एंट्री होती है, अफसोस ये है कि लड़की हर बार छोड़ कर चली जाती हैं
साल 2010 से ही पोपटलाल ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए हैं. शो में जिस भी लड़की की एंट्री होती है तो पोपट उससे शादी के समने देखने लगते हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पोपट लाल के दिल में कभी कोयल तो कभी बुलबुल और कभी सपना पर आ जाता है,
शो में लड़की की एंट्री होते ही पोपललाल के दिल की घंटियां बजनी शुरू हो जाती हैं.
शो में जब भी कोई लड़की उनकी सोसायटी में आती है तो कई बार पोपटलाल खुद को दुल्हा तक बने देखने लगते हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपट लाल शो में 21 सालों से शादी के लड़की की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई लड़की नहीं मिली
शो में एक बार पोपटलाल की शादी तो हो भी गई थी और उसके खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं था, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो एक झूठी शादी थी.