अब ऐसी दिखती हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की पुरानी सोनू यानी Nidhi Bhanushali, ये अंदाज़ देख चौंके फैन्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो है जिसमें कई कलाकार आए और गए. इन्हीं में से एक हैं निधि भानुशाली जो कि इस शो में सोनू के किरदार में कभी नज़र आकर पॉपुलैरिटी बटोर चुकी हैं.
निधि शो में जब नजर आई थीं तब वह काफ़ी छोटी थीं लेकिन अब निधि बड़ी हो गई हैं और उन्होंने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया है. निधि ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई जिसे देखकर सब हैरत में हैं.
निधि ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें वह ग्लैमरस दिख रही हैं. तस्वीरों को देखकर फैन्स को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये शो में नज़र आने वाली वही सोनू हैं. तस्वीरों पर उनके फैन्स ने कमेंट करते हुए पूछा, सोनू को क्या हो गया? एक और फैन ने लिखा, सोनू कहां है?
आपको बता दें कि खबरें यहां तक हैं कि निधि विवादित रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी में नज़र आने वाली हैं. उन्हें बतौर कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है हालांकि निधि ने अभी तक ये पुष्टि नहीं की है कि वह शो में आएंगी या नहीं.
वैसे, निधि के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालें तो समझ आता है कि उन्हें ट्रेवलिंग का बेहद शौक है. एक बार उन्होंने अंडरवाटर मेडिटेशन करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. इसके अलावा उन्हें सिंगिंग और ड्राइंग का भी बेहद शौक है.
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक तीन एक्टर सोनू का किरदार निभाकर फेमस हो चुके हैं. सबसे पहले झील मेहता ने 2008-12 तक ये किरदार प्ले किया था. इसके बाद निधि ने 2012-19 तक इस रोल को निभाया. मौजूदा समय में पलक सिधवानी इस किरदार को निभा रही हैं.