कभी सिंगर थीं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी, फिर एक्टिंग में इस तरह हुई Munmun Dutta की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बीते 12 सालों से बबीता जी का अहम किरदार निभा रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. और वो भी दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में मुनमुन दत्ता सिंगर भी रह चुकी हैं और वो बाकायदा आकाशवाणी में गाती भी थीं वो भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट. (फोटो - इंस्टाग्राम)
धीरे धीरे मुनमुन दत्ता की दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्टिंग में हो गई लिहाज़ा वो पुणे आ गई और वहीं पर मॉडलिंग से जुड़े फैशन शोज़ में हिस्सा लेने लगीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
आखिरकार 2004 में उन्हें हम सब बाराती शो में काम करने का मौका मिला और इसी शो में दिलीप जोशी भी थे. तभी दोनों की पहली मुलाकात हुई.(फोटो - इंस्टाग्राम)
इस शो के चार साल बाद 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई तो दिलीप जोशी ने ही शो के मेकर्स को बबीता जी के रोल में मुनमुन दत्ता को लेने का आइडिया दिया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
तभी से मुनमुन इस शो का हिस्सा हैं और 12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. शो मे जेठालाल जिस तरह से बबीता जी पर फिदा रहते हैं ये देख लोगों को खूब मज़ा आता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)