Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: 13 सालों में इतनी बदल गई टप्पू सेना, देखिए Then and Now तस्वीरें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Tappu Sena: सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दशकों से हर किसी का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो के हर किरदार की अपनी अलग पहचान है. वहीं, शो में सबसे अहम रोल किसी का है तो वह है टप्पू सेना, जिनकी मस्ती घर-घर में मशहूर है. आज आपको दिखाते हैं कि पिछले 13 सालों में टप्पू सेना कितनी बड़ी हो गई है.
भव्य गांधी ने लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया है. भव्य अब 25 साल के हो चुके हैं और फिल्मों में भी काम करते हैं.
शो में निधी भानुशाली ने झील मेहता को रीप्लेस कर सोनू का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने वाली दोनों ही सोनू काफी बड़ी हो चुकी हैं.
शो में गोली का किरदार काफी फेमस है. गोली का पूरा नाम है गुलाब कुमार हंसराज हाथी. गोली अब कितने बड़े हो गए हैं यह तस्वीर में आप देख ही सकते हैं.
शो में रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का नाम गोगी है. गोगी शुरू से इस शो के साथ बने हुए हैं. उनका असली नाम समय शाह है, जिनका जन्म 22 दिसंबर 2001 में हुआ था.
पिंकू का असली नाम अजहर शेख है. 2016 में उन्होंने फिल्म आ जाओ प्लीज में स्पेशल अपीरियंस दी थी. टीवी शो से अजहर को अपार सफलता मिली.