Sonalika Joshi House: अंदर से ऐसा है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma की 'माधवी भाभी' सोनालिका जोशी का घर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma सब टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला बेहद पॉपुलर शो है. यह शो करीब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. सीरियल में माधवी भाभी का किरदार निभाती हैं सोनालिका जोशी. देखें अंदर से कैसा है उनका घर.
सोनालिका जोशी मूल रूप से मराठी ही हैं. वह सीरियल के सिवा कुछ मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सोनालिका के घर में उनके पति और एक बेटी हैं. पति का नाम समीर जोशी है तो वहीं बेटी का नाम सोनालिका ने आर्या जोशी रखा है.
सोनालिका जोशी साल 2009 से ही सब टीवी के इस हिट शो का हिस्सा हैं. सोनालिका मुंबई में ही रहती हैं. यहां उनका अपना खुद का घर है.
सोनालिका का आशियाना मुंबई के कांदिवली इलाके में हैं. उनका घर अंदर से बहुत से सुंदर है. सोनालिका ने अपने घर को काफी अच्छे से सजाया है.
सोनालिका जोशी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने घर परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में उनके घर के अंदर का नजारा दिखता है.
हर साल सोनालिका अपने घर पर गणपति बिठाती हैं.सोनालिका ने अपने घर को वास्तु और फेंगशुई के मुताबिक सजाया है.