'तारक मेहता' के 'आत्माराम' रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश!
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आया है. शो के सभी किरदार लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं तारक मेहता के किरदार आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर की. मंदार चंदवादकर रियल लाइफ में काफी शानदार जिंदगी जीते हैं.
तारक मेहता में मंदार गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभा रहे हैं.
मंदार ने इंजीनियरिंग की हुई है. इतना ही नहीं, शो में काम करने से पहले उन्होंने 1997 से लेकर 2000 तक बतौर इंजीनियर दुबई में काम भी किया है।
देश लौटने के बाद मंदार ने अपने पेशन को फॉलो करते हुए थियेटर ज्वॉइन किया. उन्होंने थियेटर में शुरुआत के साथ कई प्ले किए.
शो में सीधे-साधे कुर्ता पाजामा पहनने वाले आत्माराम रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आत्माराम यानी मंदार रियल लाइफ में काफी पैसे वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार मंदार की कुल कमाई करीब 10 करोड़ के आस-पास है.
मंदार को शो में रोल तारक मेहता शो की माधवी भाभी यानी सोनीलिका जोशी की वजह से मिला था.