Sussane Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की ये कोज़ी तस्वीर, कैप्शन में लिखा कुछ खास
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ख़ान अब खुलकर अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सुज़ैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्सलान के साथ एक कोज़ी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो उनके गले लगती दिख रही हैं. फोटो में सुज़ैन ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी तो जिसमें वो प्यारी लग रही हैं तो वहीं व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में अर्सलान स्मार्ट लग रहे हैं.
ये कोज़ी तस्वीर शेयर करते हुए सुजैन ने एक खास कैप्शन भी लिखा है. सुज़ैन ने लिखा, 'बीच हमेशा सिर्फ जगह नहीं होते...कई बार ये एहसास भी होते हैं.'🧿♥️♥️uninhibited #Thebeach #exploration #sacredspace'
सुज़ैन और अर्सलान गोनी अब अक्सर ही साथ नज़र आते हैं फिर चाहें वो पार्टी हो या वेकेशन.
आपको बता दें कि सुजैन खान और अर्सलान गोनी (Sussanne Khan and Arslaan Goni) एक दूसरे से कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. जिसके बाद दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आने लगा. लिहाजा ये अक्सर फ्रेंड्स गेट टू गेदर में शामिल होते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.