Sushant Singh Rajput Best Dialogues- जिंदगी जीना सीखाते हैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' के ये डायलॉग्स
सुशांत सिंह राजपूत की थियेटर पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी. 2019 में ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी. सक्सेज और फेल्योर का मंत्रा सिखाने वाली ये फिल्म हिट हुई थी और इसने दुनियाभर में करीब 215 करोड़ की कमाई की थी. सुशांत सिंह की मौत के बाद इस फिल्म के डायलॉग लोगों ने खूब शेयर किए. वजह ये थी कि इसमें जिंदगी जीने का बात कही गई थी. जो लोग सुसाइड की तरफ बढ़ते हैं उन्हें मोटिवेट करने का मंत्रा इसमें सुशांत ने दिया था. पढ़ें डायलॉग्स
सच्चे दोस्त वो होते है जो अच्छे वक़्त में आपकी बजाते है और जब मुश्किल वक़्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाज़े पर खड़े नज़र आते हैं.
तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूज़र हो या नहीं, तुम्हारी कोशिश तय करती है
हम हार जीत, सक्सेस फेलियर में इतना उलझ गए है कि ज़िन्दगी जीना भूल गए है. ज़िन्दगी में अगर कुछ सबसे ज़्यादा जरुरी है तो वो है खुद ज़िन्दगी
सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेलियर से कैसे डील करना है इसकी कोई बात ही नहीं करना चाहता.
दूसरों से हार के लूज़र कहलाने से कहीं ज्यादा बुरा है, खुद से हार के लूज़र कहलाना.