Surbhi Jyoti Photos: कभी बालों को संवारती तो कभी सूरज को निहारती, सुरभि ज्योति की ये तस्वीरें चुरा लेगी फैंस का दिल
ABP Live | 11 Jun 2022 08:58 PM (IST)
1
टीवी जगत में लंबे वक्त तक सुरभी ज्योति ने खूब नाम कमाया है. ज़ोया का किरदार निभाकर सुरभी ज्योति ने दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया है.
2
बेशक अब सुरभी ज्योति टीवी जगत में कम ही दिखाई देती हैं, लेकिन उनका इठलाता अंदाज सोशल मीडिया पर देखने को खूब मिलता है.
3
स्विमिंग पूल में सुकून भरे पल बिताते हुए सुरभी ज्योति ने नायाब तस्वीरें शेयर की हैं.
4
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभी ज्योति ने कैप्शन में सैटरडे फोटो डंप लिखा है.
5
तो वहीं घर की छत पर बैठे हुए लाल सूट में सुरभि बेहद प्यारी नजर आ रही हैं.
6
इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर सुरभी ज्योति अच्छे से अपने आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाना जानती हैं.