Photos: लहराती ज़ुल्फ़ों की आड़ में काली साड़ी पहने Surbhi Jyoti ने उड़ाया गर्दा, देखें तस्वीरें
छोटे पर्दे पर इन दिनों टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का डंका बजता नज़र आ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने काली साड़ी पहनी दर्शकों की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं.
काली साड़ी में सुरभि ज्योति अपने हुस्न का परचम लहराती नजर आई हैं.
सुरभि ज्योति के लुक शुरुआत से ही यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बनकर उभरे हैं. स्टाइल और फैशन से सबको दीवाना बनाती सुरभि की कातिल अदाएं देखने लायक हैं.
बिल्डिंग की छत पर सुरभि मिनिमल मेकअप और काले चश्मे के साथ गर्दा उड़ाती दिखीं हैं.
देसी लिबास की तस्वीरें शेयर करते हुए सुरभी ज्योति में अपने कैप्शन में लिखा कि - काला खट्टा साथ एक्ट्रेस ने बॉम्ब का इमोजी भी शेयर किया.
वैसे ये पहली दफा नहीं जो सुरभि ने अपने ट्रेडिशनल लुक से लोगों को इंस्पायर किया हो. वह अक्सर अपने वेस्टर्न लुक से भी लोगों के लिए फैशन गोल set करती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुरभि जल्द ही 9 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने जा रही हैं.