Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी से अनुराग बसु तक, जानिए एक एपिसोड के लिए कितने लाख लेते हैं ये सितारे
Super Dancer Chapter 4 टीवी के सबसे हिट रियलिटी शो में से एक है. इसकी मुख्य वजह है इसके जज, कंटेस्टेंट और होस्ट. शो में देश के अलग-अलग हिस्सों से डांसर आए, जिन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत शो को इस मुकाम तक पहुंचा दिया. आइए आपको बताते हैं कि शो के जज और होस्ट की फीस कितनी है?
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. पहले शिल्पा एक एपिसोड के लिए 18 लाख रुपए चार्ज करती थीं, लेकिन अब उनकी फीस में इजाफा हो गया है और अब उन्हें एक एपिसोड के लिए 20 लाख रुपए मिलते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर कोरियोग्राफर गीता कपूर की गिनती भी शो के मुख्य जजों में होती है. गीता ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 से 15 लाख कर दी है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु भी शो के मुख्य जज है. अनुराग ने अपनी फीस 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दी है.
एक्टर रित्विक धनजानी अपनी होस्टिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. उन्होंने अपनी फीस 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है.
परितोष त्रिपाठी भी शो का अहम हिस्सा है. वह सुपर डांसर चैप्टर 4 में मामाजी के किरदार में नजर आते हैं. उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी जो 2 से बढ़कर 4 लाख रुपए प्रति एपिसोड हो गई है.