SPOTTED: मुंबई में अपने ऑफिस के बाहर बच्चों संग नज़र आईं सनी लियोनी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jun 2021 03:25 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने बच्चों को साथ लेकर ही घर से बाहर निकलती हैं. आज ये अभिनेत्री मुंबई में नज़र आईं. देखें तस्वीरें
2
सनी लियोनी की ये तस्वीरें उस वक्त क्लिक की गईं जब वो मुंबई के अंधेरी स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकल रही थीं.
3
इस दौरान उनके साथ उनके तीनों बच्चे मौजूद थे. सनी इन्हें हाथ पकड़कर सीढियों से उतारती नज़र आईं.
4
पैपराीजी के कहने पर सनी लियोनी यहां कैमरे को पोज देती भी नज़र आईं.
5
आपको बता दें कि अब महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लॉकडाउन में ढ़ील दे दी गई है. काफी समय बाद अब ये सितारे घर से बाहर निकलने लगे हैं.
6
आपको बता दें कि सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं. बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया था और दो छोटे बेटों का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था.
7
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)