पति डेनियल, बेटी और जुड़वा बेटों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Sunny Leone, ऐसा था नन्हें शैतानों का अंदाज़
इसके अलावा उनके जुड़वा बेटे अशेर और नोहा एक जैसे ही कपड़े पहने हुए दिखे. तीनों बच्चे के मास्क पर ज़रा नज़र डालिए. इतने क्यूट मास्क आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
कार्तिक और सनी के अलावा आज प्रोड्यूसर एकता कपूर(Ekta Kapoor) बांद्रा में क्लिनिक के बाहर दिखीं. व्हाइट शर्ट और ब्लू हाफ जींस में एकता थोड़ी बीमार लग रही थीं.
इस दौरान बच्चे हो या बड़े सभी काफी फंकी औक ट्रैवलिंग मूड में नज़र आ रहे थे. सबसे पहले बात सनी और उनके पति के लुक के बारे में करें तो एक्ट्रेस काफी फंकी लुक में दिखीं. उन्होंने डेनिम की फ्लोरल ब्लू शर्ट और लाइट कलर पैंट पहनी हुई थी. जबकि उनके पति डेनियल ब्लू जींस और ब्लू शर्ट में दिखे.
सनी लियोनी(Sunny Leone) आज एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. उनके साथ पति डेनियल, बेटी निशा(Nisha), बेटे अशेर(Asher) और नोहा(Noah) भी दिखें. वो भी काफी क्यूट अंदाज़ मेंं.
वहीं बात करें नन्हें शैतानों की तो सनी की बेटी निशा व्हाइट और पिक क्यूट आउटफिट पहने हुईं नज़र आईं. उन्होंने अपना बैग भी खुद ही कैरी किया था. और वो काफी प्यारी लग रही थीं.
ब्लू जींस, फंकी टीशर्ट और लॉन्ग जैकेट में कार्तिक काफी कूल एंड हैंडसम लग रहे थे. हाल ही में उन्होंने धमाका की शूटिंग पूरी की है और एयरपोर्ट पर वो इसी फिल्म के लुक में नज़र आए.
जहां सनी आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो वहीं कार्तिक आर्यन(Kartik Aryaan) भी एयरपोर्ट पर ही नज़र आए. और उनका स्टाइल भी देखने लायक था.
वहीं इससे पहले कल यानि कि बुधवार को सनी लियानी पति डेनियल संग डिनर के लिए जाते हुए स्पॉट हुई थीं. और इस दौरान भी उनकी ड्रेस काफी चर्चा में रही. डिनर के दौरान वो बेहद ही सुंदर व्हाइट स्कर्ट और टॉप में नज़र आई थीं.