Sunny Leone Bodyguard: सनी लियोनी के साथ साये की तरह रहता है उनका बॉडीगार्ड, सैलेरी जानकर खुली रह जाएंगी आंखे
Sunny Leone Bodyguard: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं. उनके लाखों करोड़ों फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. सनी जहां भी जाती हैं उनके आसपास फैंस की भारी भीड़ उमड़ जाती हैं जाहिर है ऐसे में एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड का काम बेहद अहम हो जाता. लेकिन क्या आप जानते हैं वो कौन शख्स है जो हमेशा सनी के साथ साये की तरह रहता है.
सनी लियोनी के बॉडीगार्ड का नाम युसुफ इब्राहिम हैं. सनी जहां भी जाती हैं वो हमेशा उनके साथ रहते हैं. सनी तक पहुंचने से पहले किसी भी शख्स को उनसे होकर गुजरना पड़ता है.
युसुफ हमेशा सनी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. सनी को किसी तरह को कोई नुकसान न हो इसकी जिम्मेदारी उनके बॉडीगार्ड की ही है..
सनी लियोनी ही नहीं युसुफ उनके पूरे परिवार के काफी करीब हैं. सनी उन्हें अपनी बॉडीगार्ड से ज्यादा अपनी फैमिली की सदस्य मानती हैं.
सनी लियोनी, युसुफ पर कितना भरोसा करती हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो हर साल युसुफ की कलाई पर राखी बांधती हैं.
युसुफ भी एक भाई और एक दोस्त की तरह हमेशा उन पर आने वाली मुसीबतों को दूर कर देते हैं. सनी और युसुफ की बॉन्डिंग शानदार है.
सनी कई बार उनके साथ मस्ती करते भी दिखाई देती हैं. युसुफ उनके साथ बाहर वेकेशन पर भी जाते हैं.
सनी के बॉडीगार्ड की सैलेरी को लेकर हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी इसके लिए अच्छा खासा अमाउंट देती हैं. युसुफ की सालाना सैलेरी एक करोड़ रुपए तक हैं.