Gadar Turns 20: इतने बड़े हो गए हैं 'गदर' में जीत की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा, तस्वीरें देखकर आप पहचान भी नहीं पाएंगे
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'गदरः एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए 20 साल हो गए. फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल और अमरीश पुरी समेत कई अन्य अहम किरदार थे, जिन्होंने ऑडियंस का दिल जीता. इन सबमें सनी और अमीशा के बेटे जीते के किरदार ने भी ऑडियंस को इम्प्रेस किया.
जीत के का किरादर उत्कर्ष शर्माा ने निभाया. उत्कर्ष फिल्म 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. जीते के फिल्म कई यादगार सीन हैं.
फिल्म में 'उड़जा काले कावां' गाने से लेकर अपने पिता के साथ पाकिस्तान में जाकर अपनी मां को वापिस लाने तक जीते फैंस का दिल जीत लिया था.
अनिल शर्मा ने 'गदर' के बाद उत्कर्ष को बतौर चाइल्ड एक्टर 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों' और 'अपने' में कास्ट किया. ये दोनों फिल्में अनिल शर्मा ने डायरेक्ट की थी.
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में उत्कर्ष ने बॉबी देओल के यंग एज का किरदार निभाया था, वहीं अपने में वह सनी देओल के यंग एज किरदार में दिखे थें.
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में उत्कर्ष ने बॉबी देओल के यंग एज का किरदार निभाया था, वहीं अपने में वह सनी देओल के यंग एज किरदार में दिखे थें.
इस फिल्म में उत्कर्ष इशिता चौहान, मिथुन चक्रवर्ती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई बड़े एक्टर के साथ काम करते हुए नजर आए.
फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन गाने काफी पॉपुलर हुए. वह बहुत जल्द ही अपनी अगली फिल्म को लेकर अनाउंस करेंगे.