सुनील ग्रोवर से सुगंधा मिश्रा तक...इन सेलेब्स ने क्यों छोड़ दिया कपिल शर्मा का शो
कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' शो टीवी के सबसे हिट टीवी शोज़ में से एक हैं.जितना लो कपिल शर्मा को पसंद करत हैं उतना ही बाकी लोगों को भी पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे कई स्टार्स हैं जो अब अलग-अलग वजहों के चलते कपिल के शो को अलविदा कह चुके हैं.
कपिल की 'बुआ' उपासना सिंह ने किसी और टीवी शो की तलाश में शो छोड़ दिया था. खबर ये भी आई थी कि कपिल और उपासना के बीच कुछ मनमुटाव हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया था.
2017 में एक झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद आजतक वापसी नहीं की. दोनों का झगड़ा काफी चर्चा में रहा था.
कपिल के शो में टीचर का किरदार निभाने वाली सुगंधा मिश्रा अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में सुगंधा ने कहा था 'सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद काफी चीज़ें बदल गईं, उसके बाद हमें कॉल ही नहीं किया गया.
कपिल की दादी और बुआ का किरदार निभाने अली अज़गर ने अचानक शो छोड़ दिया था. अली ने बाद में इंटरव्यू में कहा था कि कपिल और टीम के साथ मेरे कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से अब मैं शो का हिस्सा नहीं हूं.