26 अप्रैल को दुल्हन बनेंगी The Kapil Sharma Show की विद्यावति यानि Sugandha Mishra, जालंधर बारात लेकर जाएंगे Sanket Bhosle
द कपिल शर्मा शो में कई बार विद्यावति के रोल में नज़र आ चुकी और बेहतरीन कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले इसी हफ्ते 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और बारात मुंबई से निकलकर जालंधर तक जाएगी. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुगंधा मिश्रा जालंधर की रहने वाली हैं और इसीलिए उन्होंने शादी भी वहीं करने का फैसला लिया है. जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. हाल ही में अपने रिलेशनशिप को सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर कन्फर्म किया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
हालांकि सभी को लगा कि वो सगाई की तस्वीर है लेकिन अब सुगंधा ने इसके बारे में भी बताया है उन्होंने कहा है कि फिलहाल उन दोनों ने सगाई नहीं की है बल्कि ये प्री वेडिंग शूट की तस्वीर है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दोनों की सगाई 26 अप्रैल यानि कि सोमवार को ही होगी. इनकी प्रेम कहानी की बात करेंं तो द कपिल शर्मा शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे से मिले थे और एक दूसरे के करीब आए. (फोटो - इंस्टाग्राम)
धीरे धीरे हर कोई सेट पर इन्हीं के बारे में बातें करने लगा हालांकि तब ये केवल एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही मानते थे लेकिन फिर इन्हें भी अहसास हुआ कि ये दोस्ती से कुछ ज्यादा है. वहीं अब ये रिश्ता शादी तक आ पहुंचा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुगंधा ने शादी की शॉपिंग भी कर ली है. जो लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ही की. वहीं शादी की तैयारियां पिछले दिसंबर से ही शुरु हो गई थी खासतौर से वेडिंग आउटफिट की. (फोटो - इंस्टाग्राम)