मुंबई में महल जैसे खूबसूरत घर में रहती हैं Juhi Chawla, अंदर से दिखता है इतना आलीशान, आप भी करें सैर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) मुंबई में आलीशान घर की मालकिन हैं. वह मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में अपने पति जय मेहता के साथ रहती हैं. जूही ने पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर अपने घर की झलक भी दिखाई है.
जूही के घर में बेहतरीन आर्टवर्क्स और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर्स देखने को मिलते हैं. उनके घर में काफी बड़ा लिविंग रूम है जिसे सफेद रंग से पेंट किया गया है. लिविंग रूम में खूबसूरत पेंटिंग्स दीवार पर लगी हुई हैं.
जूही के मल्टीस्टोरी घर में एक बेहतरीन डाइनिंग स्पेस, वुडन सिटिंग एरिया भी है जहां से से अरब सागर का खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है.जूही-जय की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने 1996 में शादी की थी.
पिछले साल ही जूही और उनके पति जय ने घर को फिर से रेनोवेट करवाया है. इस रेनोवेशन का जिम्मा श्रीलंकन आर्किटेक्ट चन्ना दासवत्ते ने संभाला था जिसमें उन्होंने खास तौर से घर के टेरेस एरिया को रेनोवेट किया था जिसके बाद आउटडोर सीटिंग स्पेस का खूबसूरत लुक देखने को मिला था.
पिछले दिनों जी कॉमेडी शो में जूही ने जय के साथ अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था और कहा था कि वो मुझे इम्प्रेस करने के लिए लगातार एक साल तक फूल भेजते रहे थे. बाद में मुझे पता चला कि उनकी तो फूलों की फैक्ट्री थी.