14 सालों में इतने बदल चुके हैं Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के कलाकार, तस्वीरें देख यकीन करना होगा मुश्किल
स्मृति ईरानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. अब वो पहले से काफी बदल चुकी हैं. इन दिनों स्मृति यूनियन टेक्सटाइल मीनिस्टर और मीनिस्टर ऑफ वूमेन चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफ इंडिया के पद पर कार्यरत हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार उन्हें मोल्की टीवी सीरियल में देखा गया था.
अमर उपाध्याय को मिहिर के कैरेक्टर के लिए रोनित रॉय ने रिप्लेस किया था. हाल ही में रोनित को शमशेरा और लाइगर में देखा गया.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जया भट्टाचार्या पायल के नेगेटिव कैरेक्टर में दिखाई दी थीं. आखिरी बार जया को थपकी प्यार की 2 में देखा गया
शो में केतकी दवे ने दक्षा की भूमिका निभाई थी, उनका आरा रा रा काफी पॉपुलर हुआ था. आखिरी बार केतकी को बालिका वधू 2 में देखा गया.
अपरा मेहता ने शो में मिहिर विरानी की मां सविता मनसुख विरानी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा अपरा हमारी सास लील, परिवार, सगम की साढ़े साती जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं.
शो में हितेन तेजवानी ने करन वीरानी की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार हितेन को तांडव वेब सीरीज में अजय अहलूवालिया की भूमिका में देखा गया था.
करिश्मा तन्ना ने शो में इंदू विरानी की भूमिका निभाई थी. इन दिनों करिश्मा अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. करिश्मा 5 फरवरी 2022 को वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
शो में मंदिरा बेदी ने डॉ मंदिरा कपाड़िया की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार मंदिरा कुबूल है 2.0 और सिक्स में नजर आई थीं.
कमलिका गुहा ने सीरियल में गायत्री विरानी की भूमिका निभाई थी. आखिरी बार उन्हें नागिन में देखा गया था.
अमन वर्मा ने शो में अनुपम कपाड़िया की भूमिका निभाई थी. हाल ही में अमन वर्मा को रूहानियत वेब सीरीज में देखा गया.
शो में सुमीत सचदेव ने गौतम विरानी की भूमिका निभाई थी. शॉर्ट फिल्म रहमान साहब को फोन करना है से सुमित ने निर्देशन और लेखन में कदम रख लिया है.
रितु चौधरी ने शो में शोभा विरानी की भूमिका निभाई थी. इन दिनों रितु इमली शो में नजर आ रही हैं.