Sridevi से लेकर Karisma Kapoor तक, इन 7 एक्ट्रेसेज ने Shahrukh Khan संग काम करने से कर दिया था मना, देखें लिस्ट
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. अपने तीस साल के करियर में शाहरुख खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. उन्होंने बॉलीवुड की तमाम बड़ूी एक्ट्रेस के साथ काम किया है. लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शाहरुख के साथ काम करने से मना कर दिया था. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के नाम...
शाहरुख खान की फिल्म लॉयन हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए.
शाहरुख खान को हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना है में पहला ब्रेक मिला था. शाहरुख खान की कई फिल्मों में हेमा मालिनी ने कैमियो भी किया है. लेकिन हेमा मालिनी ने शाहरुख खान की कई फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. हेमा मालिनी का कहना था कि शाहरुख खान ओवर एक्टिंग करते हैं.
शाहरुख खान के संग सोनम कपूर को कई फिल्में ऑफर हुई हैं. लेकिन सोनम कपूर ने हमेशा ही किंग खान के साथ काम करने से मना किया है. सोनम का कहना है कि बड़े पर्दे पर एसआरके के संग उनकी जोड़ी नहीं जमेगी.
शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है में रानी मुखर्जी का टीना वाला रोल पहले ट्विंकल खन्ना को ऑफर हुआ था. ट्विंकल ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना एक साथ बादशाह फिल्म में काम कर चुके हैं.
करिश्मा कपूर और शाहरुख खान ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन करिश्मा ने कुछ-कुछ होता है फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था.
शाहरुख खान की फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा से पहले कंगना रनौत को वो रोल ऑफर हुआ था. लेकिन कंगना ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को डर फिल्म में जुही चावला वाला कैरेक्टर ऑफर किया गया था. लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. शाहरुख खान और श्रीदेवी ने एक साथ आर्मी फिल्म में काम किया था.