Miss Nepal 2023: सृच्छा प्रधान ने मिस नेपाल 2023 का ताज किया अपने नाम, फैशन में बॉलीवुड डीवाज को देती हैं मात
27 मई को मिस नेपाल वर्ल्ड 2023 के ग्रैंड फिनाले में सृच्छा प्रधान ने जीत का ताज अपने सिर सजाया. पिछले साल की मिस नेपाल प्रियंका रानी जोशी ने उन्हें मिस नेपाल 2023 का ताज पहनाया.
सृच्छा प्रधान ने इस प्रतियोगिता में 23 पार्टिसिपेंट्स को मात दी और मिस नेपाल वर्ल्ड का खिताब जीता. बता दें कि यह प्रतियोगिता गोदावरी सनराइज कन्वेंशन सेंटर, ललितपुर में आयोजित की गई थी.
वहीं रैना मजगैया ने मिस नेपाल अर्थ और प्रसिद्धि शाह ने मिस नेपाल इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया.
सृच्छा प्रधान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटोज से उनकी बोल्डनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. सृच्छा खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक सृच्छा प्रधान जिनका उम्र 25 साल है उन्होंने अमेरिका के वर्मोंट में बेनिंगटन कॉलेज से इनवायरनमेंटल स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है.
मिस नेपाल वर्ल्ड 2023 के ग्रैंड फिनाले के आखिरी राउंड में सृच्छा प्रधान ने Women Entrepreneurs पर अपनी राय रखी थी. जानकारी के मुताबिक सृच्छा प्रधान अब अगले साल होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया.