In Pics: KGF 2 की सक्सेस के बाद पत्नी संग रोमांटिक वेकेशन पर दिखे यश, देखिए कपल की खूबसूरत तस्वीरें
साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती हैं. एक बार यश अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक मोमेंट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
एक्टर यश की पत्नी राधिका पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पति यश के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.
यह तस्वीरें किसी वेकेशन की लग रही हैं. पहली और दूसरी तस्वीर में जहां यश अपनी लविंग वाइफ को निहार रहे हैं. वहीं, एक झलक ऐसी है जिसमें वह राधिका को किस करते दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों में फिल्म स्टार यश की निगाहें अपनी पत्नी राधिका पर ही टिकी हुई है.
यश इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं. दर्शकों द्वारा फिल्म काफी पसंद की गई है. ऐसे में इन तस्वीरों को देख लगता है कि यश फिल्म की सक्सेस को अपनी पत्नी संग एन्जॉय कर रहे हैं.
समंदर किनारे एक जैसे कपड़ों में यश और राधिका बेहद प्यारे लग रहे हैं. अगर वाकई यह इनकी सक्सेस बैश है तो फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रही है.