कौन हैं भाग्यश्री बोरसे? जिन्हें एड से मिला फेम, अब साउथ में काट रही हैं बवाल
भाग्यश्री बोरसे ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत थी.
इसके बाद एक्ट्रेस कैडबरी चॉकलेट के एड में नजर आईं, जिसके बाद से उन्हें काफी पहचान मिली.
बता दें, एक्ट्रेस ने 2023 में फिल्म यारियां 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया और चंदू चैंपियन में एक विशेष भूमिका निभाई, हालांकि इन भूमिकाओं में उन्हें ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली.
बॉलीवुड के बाद भाग्यश्री ने मिस्टर बच्चन (2024) से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जहां उनके काम को खूब सराहा गया और अपनी अलग पहचान बनाई. इस फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट डेब्यू फीमेल' का अवॉर्ड मिला.
एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म किंगडम (2025) में भी नजर आईं हैं, जिससे उनके करियर को एक और बढ़ावा मिला.
दुलकर सलमान के साथ एक्ट्रेस हालिया रिलीज तमिल फिल्म कांथा (2025) में भी दिखाई दी हैं. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
वहींभाग्यश्री साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं, और अपनी दमदार एक्टिंग से बवाल काट रही हैं.