कभी भरे सेट पर हुई थी इस शख्स की खूब बेइज्जती, बोला - अब सुपरस्टार बनकर दिखाऊंगा, जानिए दिलचस्प किस्सा
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी हैं. जो पिछले कई सालों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. 68 साल की उम्र में मेगा स्टार कहलाने वाले चिरंजीवी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है. इसलिए आज हम आपके लिए उनका वो किस्सा लेकर आए हैं. जब एक बार फिल्म के सेट पर उनकी खूब बेइज्जती की गई थी.
चिरंजीवी ने हाल ही में अपने किस्सा को एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ हुई बातचीत में याद किया. सुपरस्टार ने बताया कि एक बार उनकी लाइफ में ऐसी घटना घटी थी. जिसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि वो सुपरस्टार बनकर ही दिखाएंगे.
चिरंजीवी ने बताया कि “ एक बार मैं कई जूनियर एक्टर के अलावा जगय्या और सारदा जैसे स्टार्स के साथ काम कर रहा था. तभी एक दिन एक शख्स ने सेट पर मुझ पर खूब चिल्लाया. उनकी वो बात मुझे बहुत चुभ गई थी.
एक्टर ने बताया कि उस शख्स ने मुझपर चिल्लाते हुए कहा कि ‘आपको क्या लगता है कि आप सुपरस्टार हैं?’ उनकी ये बात सुनकर मुझे काफी इंसल्ट महसूस हुई. मुझे लगा ये तो बिल्कुल गलत है कोई मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकता है”
चिरंजीवी ने आगे कहा कि उस दिन जब सेट पर उनकी इंसल्ट हुई थी तो उन्होंने ये ठान लिया था कि वो एक दिन उस शख्स को सुपरस्टार बनकर ही दिखाएंगे और फिर उन्होंने उस मुकाम पर पहुंचने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की.
बता दें कि चिरंजीवी को प्रणाम खरीदु में पहली बार एक्टिंग करने का मौका मिला था. इसके बाद बापू ने उनको मन वूरी पांडावुलु के लिए चुना और बालाचंदर ने एक्टर को कास्ट कर लिया. तब से लेकर आजकर तक एक्टर फिल्मों में अपने काम से धमाल मचा रहे हैं.
बताते चलें कि चिरंजीवी के बेटे ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाया है. रामचरण का नाम भी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है.