वरलक्ष्मी सरथकुमार ने लॉन्ग टाइम पार्टनर निकोलाई सचदेव से की सगाई, सामने आई तस्वीरें, जानें कब करेंगी शादी
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 मार्च को मुंबई में आर्ट गैलरिस्ट निकोलाई सचदेव को एक प्राइवेट सेरेमनी में अंगूठी पहनाई है. वरलक्ष्मी और सचदेव एक-दूसरे को 14 साल से जानते हैं और अब वे ऑफिशियली मंगेतर हो गए हैं.
इंगेजमेंट सेरेमनी से वरलक्ष्मी की मंगेतर के साथ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस को मंगेतर के साथ इंटीमेट पोज देते देखा जा सकता है.
एक और तस्वीर में वरलक्ष्मी अपने पार्टनर संग मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो अपने खास दिन के लिए उन्होंने व्हाइट साड़ी के साथ पिंक बनारसी ब्लाउज पेयर किया था. हैवी जूलरी के साथ जुड़ा बांधे और हालों में गजरा लगाए वरलक्ष्मी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वरलक्ष्मी की इंगेजमेंट सेरेमनी से फैमिली फोटोज भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देख जा सकता है कि कपल की फैमिली व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में नजर आए. इसके अलावा वरलक्ष्मी और उनके मंगेतर को गले में माला पहने भी दिखाई दिए.
रमेश बाला ने एक नोट भी शेयर किया है जिसमें ये लिखा है कि कपल एक-दूजे को 14 सालों से जानता है और वो इसी साल के आखिर में शादी के बंधन में भी बंधेंगे.
बता दें कि वरलक्ष्मी को हाल ही में प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' में दिखाई दी थीं. अब वे धनुष की तमिल फिल्म 'रायन', तेलुगु फिल्म 'सबरी' और मलयालम फिल्म 'कलर्'स में नजर आएंगी.