साउथ में है सुपरस्टार लेकिन बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, फिर भी करोड़ों में वसूलती है फीस, जानें-कौन है ये हसीना
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं तमन्ना भाटिया हैं. तमन्ना साउथ की बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
अभिनेत्री ने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और वे तेलुगु और तमिल सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. तमन्ना ने अपना तेलुगु डेब्यू श्री से और तमिल डेब्यू फिल्म केडी से किया था. हालांकि, उन्हें साउथ सिनेमा में सफलता फिल्म हैप्पी डेज़ और कल्लूरी से मिली थी. ये दोनों फिल्में कमर्शियली सुपरहिट रही थीं और वे साउथ की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं.
इसके बाद तमन्ना ने ‘अयान’, ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’, ‘100% लव’, ‘ओसारवेली’, ‘जेलर’ और ‘अरनमनई 4’ जैसी कई हिट फिल्में दीं.
साउथ में खूब नाम कमाने के बाद तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड का रूख किया और फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि एक्ट्रेस की पहली हिंदी फिल्म फ्लॉप रही.
इसके बाद तमन्ना कुछ और बॉलीवुड फिल्मों ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशकल्स’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘तूतक तूतक तूतिया’ और ‘खामोशी’ में नजर आईं. लेकिन ये सभी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं.
हालांकि तमन्ना अब ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में आइटम नंबर 'आज की रात' करने के बाद से छाई हुई हैं. उनका ये डांस नंबर खूब हिट हुआ है.
वहीं तमन्ना की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर हर फिल्म से 5 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.
वहीं वे फिल्मों में एक आइटम सॉन्ग के लिए 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
कथित तौर पर तमन्ना भाटिया की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है. वह साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.