In Pics: साउथ का सुपरस्टार होने के बावजूद मोबाइल यूज नहीं करते अजीत कुमार, वजह जान रह जाएंगे हैरान
अजीत कुमार तमिल एक्टर हैं जो इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. यही वजह है आज एक्टर एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. ऐसे में ये बात बहुत अटपटी है कि एक्टर कभी मोबाइल फोन का यूज नहीं करते.
एक्टर के इस राज का खुलासा उनके साथ काम करने वाली साउथ स्टार तृषा कृष्णन ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन इवेंट में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘अजीत अपने पास कोई भी मोबाइल नहीं रखते..अगर आप उनसे बात करने है तो उनकी टीम के जरिए ही बात की जा सकती है. क्योंकि उन्हें फोन रखना बिल्कुल भी पंसद नहीं है.’
बता दें कि अजीत कुमार की शादी साउथ एक्ट्रेस शालिनी से हुई है. दोनों आज एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
अजीत जहां सोशल मीडिया की दुनिया से दूर भागते हैं वहीं उनकी पत्नी इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं.
आपको बता दें कि एक्टर अजीत अपनी बेहतरीन एक्टिंग का हुनर ना सिर्फ तमिल बल्कि तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी दिखा चुके हैं.