1000 ऑडिशन दिए लेकिन सांवली स्किन की वजह से हुईं रिजेक्ट, स्टार किड से शादी की तो होम ब्रेकर का मिला टैग, जानें- कौन हैं ये हसीना
दरअसल हम बात कर रहे हैं शोभिता धुलिपाला की. 2016 की फिल्म रमन राघव 2.0 में विक्की कौशल के साथ एक्टिंग में डब्यू करने करने से पहले, शोभिता ने 10000 ऑडिशन दिए और अपने डार्ल कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था.
पिंकविला से बात करते हुए एक बार एक्ट्रेस का दर्द छलका था. उन्होंने कहा था, जब आप पहली बार शुरुआत करते हैं, तो सब कुछ एक लड़ाई है. मैं फिल्मों से नहीं हूं. मुझे याद है कि मेरे एड ऑडिशन के दौरान कई बार कहा गया था कि मैं ज्यादा 'गोरी' नहीं हूं. मुझे सीधे मेरे चेहरे पर कहा गया था कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, जैसी आप एड्स में देखती हैं.
वहीं एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शोभिता धुलिपाला ने कहा था, मैं फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थी. मेरा एंट्री पॉइंट केवल ऑडिशन के जरिये से था. और मेरे सीनियर ईयर के बाद, मैं कुछ समय के लिए मॉडलिंग कर रही थी. एक मॉडल के रूप में, आप एड्स के लिए ऑडिशन भी करते हैं... लेकिन मैंने खुद को तीन साल दिए, और मैंने ऑडिशन दिया. मैंने अपनी लाइफ में 1,000 ऑडिशन दिए होंगे.
शोभिता को 2019 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज मेड इन हेवन से पहचान मिली थी. तब से, शोभिता ने मेजर, पोन्नियिन सेलवन 1 और 2, मेजर और द नाइट मैनेजर जैसी शानदार फिल्मों और शो में काम किया है.
वह हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का भी हिस्सा रही हैं, जो पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज़ हुई थी लेकिन भारत में अभी भी रिलीज़ नहीं हुई है.
वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शोभिता ने दिसंबर 2024 में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की और अक्किनेनी-दग्गुबाती फैमिली की मेंबर बन गई.
. नागा की शोभिता संग ये दूसरी शादी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी. हालांकि 2021 इनका तलाक हो गया था.
वहीं चैतन्य के साथ शादी के बाद सामंथा के फैंस का गुस्सा शोभिता पर फूटा था. उन्होंने शोभिता को होम ब्रेकर का टैग दिया था.
शोभिता फिलहाल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं.