ट्रेडिशनल से लेकर ट्रेंडी तक, हर आउटफिट में खूब जंचती हैं शोभिता धुलिपाला, एक्ट्रेस का हर लुक दीवाना बना देगा
बर्थडे गर्ल शोभिता धुलिपाला ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साड़ी पहनने का सलीका अगर किसी को आता है, तो वो वही हैं. ऑलिव ग्रीन टिशू साड़ी में सिल्वर सीक्विन और थ्रेडवर्क की नफ़ासत देखते ही बनती थी.
इस क्लासिक लुक में शोभिता ने परंपरा और ट्रेंड का खूबसूरत मेल दिखाया. जहां बोल्ड और मैक्सिमल जूलरी ने लुक में ड्रामा जोड़ा, वहीं मिनिमल मेकअप ने उसे बैलेंस किया.
शोभिता धुलिपाला वाकई एक कमाल की विज़न लगती हैं जब वो बॉडीकॉन गाउन पहनती हैं, ऐसा लुक उनसे बेहतर कोई और कैरी ही नहीं कर सकता है. उन्होंने हाल ही में एक गोल्ड सेकेंड-स्किन गाउन में तहलका मचा दिया.
जो बेहद बारीक इंडियन एंब्रॉयडरी, मोतियों, सीक्विन और बीड्स से सजा हुआ था। उनके सॉफ्ट वेवी बाल, न्यूड-टोन मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ उनका ये लुक रेड कार्पेट पर गज़ब की शार्प और ग्रेसफुल कॉन्फिडेंस बिखेर रहा था.
शोभिता ने अपने लेपर्ड प्रिंट वाले जबरदस्त आउटफिट से सबकी नजरें खींच लीं. इस वाइल्ड प्रिंट को उन्होंने एक ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था जिसमें शार्प स्क्वेयर-कट डिटेलिंग थी.
उनके लुक को और ड्रामैटिक बनाया सी-ग्रीन कलर के हेवी स्टड्स, एक स्लिक ब्रेसलेट और बोल्ड स्मोकी आईज़ ने. शोभिता ने इस पूरे लुक को इतनी कॉन्फिडेंस और एलिगेंस के साथ कैरी किया कि उनका फैशन कमांड एकदम बेजोड़ नज़र आया.
जब बात आती है भारतीय पारंपरिक पहनावे को स्टाइल और ग्रेस के साथ पहनने की, तो शोभिता इसे बखूबी निभाती हैं. उन्होंने इस एथरियल एथनिक लुक को एक स्ट्रेट-फिट, फूल स्लीव्ड कुर्ते में कैरी किया, जिस पर भारी मोती और कढ़ाई का खूबसूरत काम था.
इसे बोटल ग्रीन चूड़ीदार, डिटेल्ड दुपट्टा, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, जूतियाँ और स्लीक बन के साथ कंप्लीट किया गया.
शोभिता ने सबके सामने साबित कर दिया कि वो किसी भी स्टाइल को बखूबी निभा सकती हैं, चाहे वो ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न। उन्होंने पहना था एक खूबसूरत मैरून साटन बॉडीकॉन ड्रेस, जिसमें वेवी नेकलाइन थी.
मेकअप, परफेक्टली शेप्ड आइब्रोज, गुलाबी होंठ और थोड़े से मैसी बालों के साथ वो बेहद ही स्टनिंग और फियरलेस लग रही थीं.