SIIMA Awards 2023: न्यूड मेकअप लुक में छा गईं श्रुति हसन, मृणाल ठाकुर की शाइनिंग ड्रेस ने लूटी महफिल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 16 Sep 2023 12:29 PM (IST)
1
हाल ही में SIIMA Awards 2023 का ग्रैंड इवेंट हुआ, जहां तमाम सितारे जमीं पर उतरते दिखाई दिए. इस दौरान Ananya Nagalla कुछ इस अवतार में नजर आईं
2
SIIMA Awards 2023 इवेंट में श्रुति हासन भी मौजूद रहीं. एक्ट्रेस इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
3
श्रुति ने इस इवेंट को ध्यान में रखते हुए अपने चेहरे पर न्यूड मेकअप एप्लाई किया था.
4
SIIMA Awards 2023 जाने से पहले श्रुति अपने होटल लॉबी में ऐसे वॉक करती दिखीं.
5
तो वहीं मृणाल ठाकुर भी SIIMA Awards 2023 में पिंक शाइनी लॉन्ग बॉडी फिट गाउन पहने नजर आईं.
6
मृणाल ठाकुर को SIIMA Awards 2023 का बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
7
SIIMA Awards 2023 के इस ग्रैंड में साउथ एक्ट्रेस प्रनीता सुभाष ने सभी को अपनी परफॉर्मेंस से सराबोर कर दिया.