‘आप जला कर देख लो..’ प्लास्टिक सर्जरी की बात पर भड़कीं शाहरुख खान की ये हीरोइन, कही डाली ये बात
दरअसल पिछले कई दिनों से नयनतारा पर लोग प्लास्टिक सर्जरी कराने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसपर अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
नयनतारा ने ‘हाउटरफ्लाई’ को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर बेबाकी से बात की. उन्होंने कहा कि, ‘ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. क्योंकि पिछले कई सालों में मेरे फेस पर काफी बदलाव आए हैं.’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हां मेरी आइब्रो थोड़ी अलग हैं, जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि मैंने अपने चेहरे पर कुछ किया है.’
नयनतारा ने आगे ये भी कहा था कि, ‘मेरी प्लास्टिक सर्जरी वाली बात बिल्कुल सच नहीं है. रिकॉर्ड पर, ये सच नहीं है. ये सिर्फ मेरे खाने का नतीजा है.’
एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘खाने की वजह से मेरे वजन में बहुत उतार-चढ़ाव हुआ है और मेरे गाल अंदर-बाहर हो रहे हैं. आप चाहे तो मुझे चुटकी काट सकते हैं, जला सकते हैं, और आपको पता चल जाएगा कि यहां कोई प्लास्टिक नहीं है.’
बता दें कि नयनतारा को साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. जिन्होंने अपने अभी तक के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.
वहीं एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विग्नेश शिवन से शादी की है. आज ये कपल जुड़वा बेटों के पेरेंट्स हैं.