Samantha Ruth Prabhu Pics: एक्टिंग से ब्रेक लेकर इनके आश्रम पहुंचीं सामंथा रुथ प्रभु, ध्यान में लीन हुए सामने आईं ये तस्वीरें
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट सूट पहने हुए भक्ति में लीन नजर आ रही हैं.
दरअसल काम से ब्रेक लेकर सामंथा फेमस योगी सदगुरू जगदीश वासुदेवा के आश्रम पहुंची हैं. जहां वो माथे पर टीका और गले में फूलों की माला पहने हुए मेडिटेशन करती हुई दिखाई दीं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा -'कुछ समय तक बिना कुछ सोचे स्थिर बैठना बहुत मुश्किल था. लेकिन आज, ध्यान की शक्ति को मैंने जाना है.'
इस दौरान एक्ट्रेस ने नेचर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं और कैप्शन में आगे लिखा – “ किसने सोचा होगा कि इतनी सरल चीज़ इतनी शक्तिशाली हो सकती है. '
सामंथा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि आपने ये सबसे बेस्ट चीज की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ‘सिटाडेल’ इंडिया का हिस्सा हैं. जिसमें वो वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं.