Samantha Ruth Prabhu से दोबारा शादी करने को लेकर यूजर ने पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अक्टूबर 2021 में अलग हो गए थे. एक्ट्रेस के तलाक से उनके फैंस को भी काफी बड़ा झटका लगा था.
रविवार को सामंथा ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्ट्रेस ने दोबारा शादी करने के बारे में भी अपनी राय फैंस के सामने रखी.
सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया जिसमें सामंथा ने लिखा, 'संडे का विचार?' जिसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'सबसे बुरा साल खत्म हो रहा है', इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैं महसूस कर सकती हूं'.
दूसरे फैन ने लिखा, 'इन दिनों अगर आपको लगता है कि आप खुद को जानते हैं तो लाइफ आपके लिए सरप्राइज लेकर आती है', इस पर एक्ट्रेस ने लिखा- 'कुछ अच्छा कुछ बुरा लेकिन यह चीज आपको अलग बनाती है'.
एक यूजर ने पूछा, 'क्या आप चमत्कारों में यकीन करती हैं?', उन्होंने कहा, 'हां मैं करती हूं'. इसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में सोच रही हैं?', इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'आंकड़ों के हिसाब से यह खराब इन्वेस्टमेंट है'.
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते में आई खटास के कारण 2021 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. सामंथा और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे को तलाक देकर अपनी राहें अलग कर ली थी.