Prabhas House: हैदराबाद के इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘बाहुबली’, गार्डन से लेकर जिम जैसी सुविधाओं से लैस है प्रभास का घर
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Oct 2023 03:16 PM (IST)
1
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में अपनी दमदार अकादारी से लोगों के दिलों में बसने वाले प्रभास हैदराबाद के एक आलीशान महल जैसे बंगले में रहते हैं.
2
इस बंगले की तस्वीरें वक्त-वक्त पर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. जिसमें एक्टर ने बड़े से गार्डन से लेकर जिम तक सब बनवाया हुआ है.
3
प्रभास का ये खूबसूरत घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में है. जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जाती है.
4
ये एक्टर के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर आपको शाही फर्नीचर देखने के मिलेगा. साथ ही साइड टेबल पर एक्टर की कुछ तस्वीरें भी लगी है.
5
प्रभास का बंगला बाहर से जितना सुंदर है. उतनी ही खूबसूरती से उसे अंदर से सजाया गया है. जो देखने में किसी महल से कम नहीं है.
6
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास बहुत जल्द फिल्म ‘सालार’ में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रहीहै.