Jr NTR House Inside: 25 करोड़ के इस आलीशान महल में रहते हैं जूनियर एनटीआर, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
जूनियर एनटीआर साउथ के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. जो हैदराबाद के में एक आलीशान बंगले में रहते हैं.
जूनियर एनटीआर का ये बंगला काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है. जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जाती है.
अपने घर की झलक अक्सर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखात रहते हैं. जिसे उन्होंने काफी सुंदर इंटीरियर से सजाया हुआ है.
ये एनटीआर के घर का लिविंग रूम है. जो काफी स्पेशियस है और यहां पर तस्वीर में ये नजर आ रहा है ये एनटीआर के घर का लिविंग रूम है. जहां पर क्रीम शेड के सोफे और फ्लावर पोट भी लगा हुआ है.
ये घर का टेरेस है. जहां पर जूनियर एनटीआर अपने बच्चों के साथ दीवाली मनाते हुए नजर आए थे.
महंगे फर्नीचर और खूबसूरत इंटीरियर के साथ जूनियर एनटीआर के घर में एक बड़ा सा गार्डन भी बनाया हुआ है.
बताते चलें कि जूनियर एनटीआर का असली नाम नंद मूर्ति तारक रामा राव है. एक्टर आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामाराव के पोते हैं.