इधर बॉलीवुड फिल्में 100 करोड़ नहीं कमा पा रहीं, उधर रजनीकांत की 'कुली' ने रिलीज से पहले दे दी 'रेड 2' को मात!
रजनीकांत की फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म बन गई है. लोकेश कनगराज के साथ रजनीकांत फिल्म ‘कुली’ लेकर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म से ताजा अपडेट आ रहा है कि रिलीज के पहले ही फिल्म ने करोड़ों कमाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्मी खबरों के मुताबिक 375 करोड़ के बजट में बनी रजनीकांत की फिल्म रिलीज के ढाई महीने पहले ही 240 करोड़ की धमाकेदार एडवांस कलेक्शन कर चुकी है. कुली फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने इसके राइट्स को 130 करोड़ में खरीद लिया है. इसके अलावा सन टीवी ने 90 करोड़ रुपये में सैटेलाइट्स राइट खरीदे हैं. म्यूजिक राइट्स भी 20 करोड़ रुपये में बिक गए हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट फिल्म वॉर 2 के रिलीज डेट सेम है, मतलब थिएटर में ऋतिक रोशन का सामना सीधे रजनीकांत से होने वाला है. वॉर 2 में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड में दिखने वाले है. एनटीआर के होने से साउथ फिल्म लवर्स में अलग ही क्रेज़ बना हुआ है.
रजनीकांत की फिल्म कुली से यही उम्मीद है कि अपने रिलीज तक फिल्म के बजट की वसूली कर लेगी. पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 150 करोड़ की मोटी फीस चार्ज की है जो उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस बताई जा रही है.
इस फिल्म को लेकर पर्सपेक्टिव है कि फिल्म वॉर 2 जितने बजट में बनी हैं लगभग उतनी तो रजनीकांत की अकेले की फीस है. फिल्म कुली के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्शन के लिए 50 करोड़ रुपए लिए हैं.
बता दें कि फिल्म कुली एक एक्शन थ्रिलर से भरी फिल्म है. जिसमें तगड़े एक्शन सीन होने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म कुली थिएटर्स पर धमाका मचाने आ जाएगी.
फिल्म कुली रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. फिल्म 14 अगस्त को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में पूरे देश में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र भी अहम रोल में नजर आएंगे.