Rashmika Mandanna Love Life: कभी इस शख्स के लिए धड़कता था ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ का दिल, कर ली थी सगाई, फिर क्यों टूटा रिश्ता?
रश्मिका मंदाना का नाम आज साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. जिनकी हर फिल्म पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. वहीं विजय संग रश्मिका की जोड़ी को भी दोनों के फैंस खूब पसंद करते हैं.
एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी रूबरू हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि विजय से पहले एक्ट्रेस का दिल किसी और के लिए धड़क चुका है.
दरअसल ये शख्स रश्मिका की पहली फिल्म में उनके साथ काम करने वाले एक्टर रक्षित शेट्टी है. दोनों ने एकसाथ फिल्म 'किरिक पार्टी' में काम किया था.
इस दौरान रश्मिका और रक्षित एक-दूजे को दिल दे बैठे. कुछ वक्त की डेटिंग के बाद इस कपल ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन फिर 14 महीने साथ रहने के बाद दोनों ने अचानक सगाई तोड़ दी.
कहा जाता है कि सगाई के बाद कपल के बीच मनमुटाव होने लगा था. दोनों के बीच कंपेटिबिलिटी में दिक्कतें आने लगी थीं. इसलिए दोनों ने सगाई तोड़ने का फैसला किया और अलग हो गए.
वहीं रक्षित से अलग होने के बाद अब रश्मिका का दिल विजय पर आ गया है. दोनों ने एकसाथ कई फिल्मों में काम भी किया है. हालांकि ना तो कभी विजय और ना ही रश्मिका ने इस रिश्ते पर कोई ऑफिशियल मोहर लगाई है.
लेकिन अक्सर दोनों साथ में वेकेशन मनाते दिखाई देते हैं. इनकी तस्वीरों में नजर आ रही लोकेशन से ही फैंस दोनों के साथ होने का अंदाजा लगाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना बहुत जल्द अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाली हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.