एक्सप्लोरर
दसवीं से पहले कई बार फेल, ब्लैक बेल्ट लेकर बड़ा स्टार बन चुका है ये बच्चा, पीएम भी करते हैं तारीफ, पहचाना?
इस तस्वीर में नजर आ रहा ये वो बच्चा है. जिसने ना सिर्फ साउथ सिनेमा पर राज किया बल्कि इन दिनों राजनीति में भी किस्मत चमका रहा है. आपने पहचाना ?
हम जिस सितारे की बात करने जा रहे हैं वो आज यानि 2 सितंबर को 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये वो हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में धाक जमाने के बाद सियासत के रंगमंच पर दमदार एंट्री ली. इनकी सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी भी तारीफों के पूल बांध चुके हैं. क्या अब आपने इन्हें पहचाना ?
1/10

अगर अभी भी आप इन्हें नहीं जान पाए तो चलिए एक हिंट और दे देते हैं. इन दिनों ये पॉपुलर राजनेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. ये वो हैं जिन्होंने आंध्र प्रदेश में एनडीए की अप्रत्याशित जीत हासिल की. इसके बाद ही पीएम मोदी ने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा था कि ये ये पवन नहीं आंधी हैं.
2/10

अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये सालों साउथ सिनेमा पर राज करने वाले एक्टर पवन कल्याण हैं. जो अब एक्टिंग के बाद राजनीति में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
3/10

बहुत कम लोग जानते होंगे कि पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू हैं. ये साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं.
4/10

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है. फिर हाईस्कूल के बाद एक्टर कभी कॉलेज नहीं गए.
5/10

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पढ़ाई में कम रूचि रखने वाले पवन कल्याण 10वीं से पहले कई क्लास में फेल भी हो चुके हैं लेकिन एक्टर कराटे खूब जानते हैं. कराटे में वो ब्लैक बेल्ट रह चुके हैं.
6/10

फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 1996 में इसकी शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘अक्कडा अम्मायी इक्कडा अब्बायी’ थी. जो हिट रही थी. फिर एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'अट्टारिंटिकी डेरेडी', 'जलसा', 'ठोली प्रेमा', 'कुशी' और 'गब्बर सिंह' जैसी फिल्मों में काम किया.
7/10

पवन कल्याण की लव लाइफ और शादी की बात करें तो ये फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल एक्टर ने साल 1997 में नंदिनी से अरेंज मैरिज की थी. जो कुछ सालों में टूट गई औऱ दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
8/10

कहा जाता है कि दोनों के बीच दूरियां एक्ट्रेस रेणु देसाई की वजह से आई थी. जो एक्टर के साथ लिवइन में रहते हुए प्रेग्नेंट हुई और फिर साल 2004 में न्होंने रेणु देसाई ने बेटे को जन्म दिया था.
9/10

फिर पहली पत्नी से तालक होने के बाद पवन कल्याण ने रेणु से शादी कर ली. साल 2010 में ये कपल एक बेटी का पेरेंट्स बने. हालांकि ये दोनों भी ज्यादा वक्त तक साथ नहीं रहे और इनका साल 2012 में तलाक हो गया.
10/10

इसके बाद एक्टर की लाइफ में रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा आई. जिनसे एक बार फिर उन्हें प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. आज ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.
Published at : 02 Sep 2024 04:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























