एक्सप्लोरर
Kamal Haasan NetWorth: कमल हासन की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश, करोड़ों के घर में रहते हैं साउथ के सुपरस्टार
Kamal Hassan Networth: कमल हासन एक वर्सटाइल एक्टर हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो अब Thug Life में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे.
कमल हासन बॉक्स ऑफिस किंग हैं. वो हर जगह छाए रहते हैं. कमल की 200 से ज्यादा फिल्में आ चुकी हैं और उन्होंने खूब कमाई की है. आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
1/8

कमल हासन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग, प्रोडक्शन और टेलीविजन होस्टिंग में भी अपनी पहचान बनाई है.
2/8

कमल हासन की नई फिल्म Thug Life 5 जून 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कमल हासन एक गैंगस्टर रंगराया सक्थिवेल नायक का किरदार निभाते नजर आएंगे. जिसका लुक रग्ड और इंटेंस है.
3/8

कमल हासन ने अपना एक्टिंग करियर छोटी उम्र में ही शुरू किया था. अब आज वो करोड़ों के मालिक बन चुके हैं.
4/8

कमल हासन के पास चेन्नई में 131 करोड़ की प्रॉपर्टीज हैं, जिसमें एग्रीकल्चरल लैंड , लग्जरियस फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल है. एक शानदार कार के कलेक्शन भी है. जिसमें लग्जरी और परफॉर्मेंस कारें शामिल हैं. उनके पास BMW 7 Series, Lexus LX 570, Mercedes-Benz S-Class और Audi A8 जैसी लग्जरी सैलून्स हैं. इसके अलावा, उनके गैराज में Range Rover और Porsche Cayenne जैसे SUV भी देखे गए हैं. कमल हसन की कार कलेक्शन उनकी पसंद और स्टाइल का एक हिस्सा है, जो उनके चहरे कोऔर भी खास बनाता है.
5/8

कमल हासन के पास शानदार कार का कलेक्शन भी है. जिसमें लग्जरी और परफॉर्मेंस कारें शामिल हैं. उनके पास BMW 7 Series, Lexus LX 570, Mercedes-Benz S-Class और Audi A8 जैसी लग्जरी सैलून्स हैं. इसके अलावा, उनके गैराज में Range Rover और Porsche Cayenne जैसे SUV भी कार हैं.
6/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की नेट वर्थ 450 करोड़ है. वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 150 करोड़ तक चार्ज करते है.
7/8

कमल हासन ने कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं. जो उनकी इनकम का एक और सोर्स है. उनका लोगों की तरफ भरोसा और फैन्स फॉलोइंग से ब्रांड को फायदा होता है और उन्हें भी मजबूत अर्निंग मिलती है.
8/8

उन्होंने "बिग बॉस तमिल" जैसे रियलिटी शोज होस्ट किया जिससे उनकी पापुलैरिटी और इनकम दोनों में बढ़ाता है.
Published at : 04 Jun 2025 10:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड


























