खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था करियर, 5 साल का ब्रेक लेकर बनाई ऐसी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हो गई 400 करोड़ की कमाई
69 साल की उम्र में भी कमल हासन बड़े पर्दे पर कम उम्र के सितारों के पसीने छुड़ा देते हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. कमाल की बात ये है कि वह आज भी सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आते हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
एक वक्त ऐसा आया था कि कमल हासन की बैक-टू-बैक फिल्में पिटने लगी थीं. इसके बाद कमल हासन ने 5 साल का ब्रेक लिया और फिर साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
साल 2015 कमल हासन की मूवी Thoongaa Vanam रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी. इस फिल्म में प्रकाश राज और तृषा कृष्णन ने अहम भूमिका निभाई थी.
तीन साल बाद 2018 में कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' रिलीज हुई. ये एक भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म थी. कमाल की बात ये है कि 'विश्वरूपम 2' को कमल हासन ने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म के हीरो भी वह खुद थे.
इस फिल्म में कमल हासन ने जबरदस्त एक्शन किया था, लेकिन कहानी लोगों को पसंद नहीं आई. नजीता 'विश्वरूपम 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
इसके बाद कमल हासन ने पूरे पांच साल का ब्रेक लिया और अच्छी फिल्म के मिलने का इंतजार किया. फिर उनके साथ ऐसी फिल्म लगी जिससे बॉक्स ऑफिस करोड़ रुपये की बारिश हो गई.
साल 2022 में कमल हासन ने 'विक्रम' फिल्म दमदार कमबैक किया. इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था और अपने एक्शन अवतार से फैंस के होश उड़ा दिए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 430 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मूवी को कमल हासन ने ही प्रोड्यूस किया था.