तो इस वजह से रजनीकांत संग काम नहीं करते कमल हासन, एक्टर ने सालों बाद खोला हैरान कर देने वाला राज
कमल हासन और रजनीकांत ने एकसाथ तमिल करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया. इस लिस्ट में ‘अपूर्वा रागंगल’, ‘अवल अप्पादिथन’,’ 16 वायथिनिले’, ‘इलमई ओन्जल आडुकिराथु’, ‘थिल्लू मुल्लू’ और ‘निनैथले इनिक्कम’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
वहीं आखिरी बार इन दोनों सुपरस्टार्स को एकसाथ हिंदी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में देखा गया था. इस फिल्म में कमल और रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया.
जिसके बाद अक्सर ये खबरें सामने आती रही कि इन दोनों के बीच कुछ लड़ाई या मनमुटाव हुआ है. इसलिए दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया.
वहीं अब इन खबरों पर कमल हासन ने चुप्पी तोड़ी औऱ बताया कि वो क्यों रजनीकांत के साथ काम नहीं करते. दरअसल एक्टर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, हमारा कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं है. क्योंकि हम पहले साथ में कई फिल्में कर चुके हैं.
कमल हासन ने आगे कहा कि, एक वक्त ऐसा आया था जब हमने तय किया कि हम साथ में काम नहीं करेंगे. क्योंकि हम एक-दूसरे के कॉम्पटीटर नहीं हैं और हमारे गुरु भी एक हैं.’
कमल हासन ने ये भी खुलास किया कि, हम एक दूसरे से जलते नहीं हैं और जब हम 20 साल के थे तभी हमने डिसाइड कर लिया था कि साथ में काम नहीं करेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन आखिरी बार हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. वहीं अब जल्द ही एक्टर की फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ रिलीज होने जा रही हैं. दो 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी.