ज्योतिका ले रही हैं पति से तलाक? सुपरस्टार पति से अलग रहने की वजहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
सूर्या और ज्योतिका साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स होने के साथ-साथ फैंस के फेवरेट कपल में से भी एक हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस अपने पति से अनबन के चलते मुंबई शिफ्ट हो गई हैं.
अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए ज्योतिका ने एक बड़ा बयान दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि, तलाक की ये अफवाहें बिल्कुल बेबुनियाद हैं. वो सिर्फ अपने काम की वजह से बच्चों की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हुई है.
ज्योतिका ने ये भी बताया कि अब उन्हें बॉलीवुड से काफी काम मिल रहा है. इसलिए वो बच्चों के साथ मुंबई आ गई हैं और जैसे ही ये काम खत्म हो जाएगा, वो वापस पूरा चेन्नई लौट जाएगी.
बता दें कि ये स्टार कपल द बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिनकी तस्वीरें कई बार वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ज्योतिका बहुत जल्द फिल्म ‘शैतान’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ आर माधवन, अजय देवगन जैसे सुपरस्टार काम करेंगे. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. जो 8 मार्च को रिलीज़ होगी.
वहीं बात करें सूर्या की तो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म कंगुवा की शूटिंग खत्म की है. शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक बड़ी ऐतिहासिक फिल्म मानी जा रही है.