21 साल के सुपरस्टार को देखने पहुंचे थे 10 लाख लोग, सरकार को चलानी पड़ी 10 स्पेशल ट्रेन
सबसे पहले आपको बता दें कि ये एक्टर बॉलीवुड का नहीं है. बल्कि इसका ताल्लुक साउथ फिल्म इंडस्ट्री से है. यहां बात हो रही है साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की.
जूनियर एनटीआर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनके प्रति फैंस की एक अलग ही दीवानगी है. फिल्म 'आरआरआर' से देश दुनिया में जूनियर एनटीआर खास पहचान बना चुके हैं.
बात है आज से करीब 20 साल पहले की. साल 2004 में एनटीआर की फिल्म 'आंध्र वाला' आई थी. तब जूनियर एनटीआर की उम्र थी 21 साल.
फिल्म के रिलीज से ठीक पहले आंध्र वाला का ऑडियो रिलीज इवेंट भी रखा गया था. तब 10 लाख लोगों की भीड़ इस दौरान जूनियर को देखने के लिए उमड़ी थी.
जूनियर एनटीआर ने खुद ये किस्सा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था. उन्होंने बताया था कि 9 से 10 लाख लोग पहुंचे थे. तब सरकार को अलग से 10 स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ी थी.
जूनियर एनटीआर ने फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया. वे फिल्म 'ब्रह्मर्षि विश्वमित्रा' में नजर आए थे. तब एक्टर की उम्र सिर्फ 8 साल थी.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे. फिल्म में उनका साथ देंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी.