विद्या बालन की बहन हैं साउथ सिनेमा की ये हसीना, पर दो बार ही कर पाईं एक-दूजे से मुलाकात, 'जवान' एक्ट्रेस ने किया खुलासा
दरअसल साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में खुलासा किया है कि विद्या बालन उनके सेकेंड कजिन हैं. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया कि वे और विद्या चचेरी बहनें हैं.
प्रियामणि ने कहा- 'हम मेरे पिता की ओर से चचेरी बहनें हैं. मेरे दादा और उनके दादा भाई हैं. उनके दादा बड़े भाई थे. आज तक मैं उनसे दो बार मिल चुकी हूं.'
इस दौरान प्रियामणि ने विद्या बालन से अपनी दो मुलाकातों को भी याद किया. उन्होंने कहा- 'एक अवॉर्ड सेरेमनी थी, मुझे लगता है कि ये विजाग में थी, जहां वो आई थीं. मुझे लगता है कि उसने एनटीआर सर की लाइफ पर बेस्ड एक तेलुगु फिल्म की थी, तो वो आई थीं.'
प्रियामणि आगे कहती हैं- 'शायद उन्हें कोई अवॉर्ड या कुछ और मिल रहा होगा इसलिए वो आई थीं. उन्होंने ये देखा कि मैं भी उस समय वहां मौजूद थी इसलिए उन्होंने मुझे मेरी किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड दिया जो मुझे याद भी नहीं है.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि तब उन्होंने पहली बार विद्या बालन को स्टेज पर देखा था. उन्होंने कहा- 'वो बहुत प्यारी है, बहुत वॉर्म हैं. उन्होंने पूछा था कि प्रिया तुम कैसी हो? मैंने कहा कि मैं अच्छी हूं और आप कैसी हैं? तो तभी हमने एक-दूसरे को गले लगाया.'
इंटरव्यू के दौरान प्रियामणि ने बताया कि विद्या बालन से उनकी दूसरी मुलाकात शाहरुख खान की एक पार्टी में हुई थी. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि दूसरी बार हमने एक-दूसरे को शाहरुख की बर्थडे पार्टी में देखा था.'
बता दें कि साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में काम किया था. इससे पहले वे फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी उनके साथ दिखाई दी थीं.