एक्सप्लोरर
Hari Har Veer Mallu से पहले ये धाकड़ फिल्में भी बना चुके हैं पवन कल्याण, देखें पूरी लिस्ट
Pawan Kalyan Superhit Movies: तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जिनकी फिल्म में जोश, जज्बा और जबरदस्त एक्शन देखने मिलता है.
अपने दमदार अंदाज और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले पवन कल्याण की इन फिल्मों को देख आपके होश उड़ जाएंगे. देखिए लिस्ट.
1/7

पवन कल्याण तेलुगु इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार हैं. उन्हें लोग प्यार से पावर स्टार के नाम से भी जानते हैं. आपको उनकी हाल में रिलीज हुए हरि हरा वीर मल्लु फिल्म देखने से पहले उनकी कुछ दमदार फिल्में जरूर देख लेनी चाहिए.
2/7

फिल्म गब्बर सिंह में पवन एक मजेदार और दबंग पुलिस वाले के किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म में दर्शकों को उनके बोलने का तरीका साथ ही अंदाज बेहद ही पसंद आया.
3/7

फिल्म अत्तारिंटिकी दरेदी में पवन अपने टूटे हुए परिवार को जोड़ने की कोशिश करते हैं . इसे देखते समय आपकी दिलचस्पी बढ़ जाएगी.
4/7

थोली प्रेमा एक सिंपल लव स्टोरी पर बनी है, जिसमें पवन का साइलेंट प्यार करने वाला अंदाज दर्शकों के दिलों को छू गया.
5/7

फिल्म खुशी में, एक दोस्ती से शुरु होकर प्रेम में बदलने वाली कहानी को दिखाया गया है.
6/7

फिल्म भीमला नायक में उन्होंने एक सख्त और ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका काफी दमदार लुक दिखाया गया है.
7/7

फिल्म जलसा में पवन ने एक नौजवान टीचर का किरदार निभाया है, जिसमें उनका कभी मस्तीभरा अंदाज दिखता है तो कभी गुस्से वाला.
Published at : 25 Jul 2025 05:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























