'देवरा', 'कंगुवा' से लेकर 'वेट्टैयन' तक, साउथ की इन शानदार फिल्मों के हैं यूनिक नाम, मतलब जानते हैं आप?
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'देवरा' 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में खुद जूनियर एनटीआर ने देवरा का मतलब 'देवता' बताया था.
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'वेट्टैयन' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का टाइटल 'वेट्टैयन' तमिल भाषा का शब्द है जिसका मतलब 'शिकारी' या 'हंटर' होता है.
शिवा के डायरेक्शन वाली फिल्म 'कंगुवा' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी. सूर्या और बॉबी देओल स्टारर वाली फिल्म के टाइटल 'कंगुवा' एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब 'आग की शक्ति वाला आदमी' है.
प्रभास की फिल्म 'सालार' 2023 में पर्दे पर आई और ब्लॉकबस्टर रही. सालार का मतलब लीडर या नायक होता है. उर्दू में 'सालार' का मतलब कमांडर के लिए इस्तेमाल होता है.
चियान विक्रम की फिल्म 'तंगलान' इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म ने खूब नोट छापे. फिल्म के टाइटल 'तंगलान' का मतलब 'लीडर' या 'गांवों का रखवाला' होता है.
प्रभास की फिल्म 'साहो' 2019 में रिलीज हुई. फिल्म का नाम 'साहो' एक तेलुगु शब्द है जिसका मतलब है 'जय हो' या 'मैं आपको नमन करता हूं'. ये शब्दकिसी नेता की तारीफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
2022 में आई फिल्म 'कांतारा' को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. कन्नड़ भाषा के शब्द 'कांतारा' का मतलब है 'रहस्यमय जंगल' या 'मायावी जंगल' है.