Chiyaan Vikram Struggle: तीन साल तक व्हीलचेयर पर रहा था ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का ये हीरो, जानिए कैसे किया कमबैक
चियान विक्रम इंडस्ट्री में करीब तीन दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. जो फैंस के दिलों में एक खास जगह रखते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की लाइफ का वो दर्दनाक पहलू बताने वाले हैं जब वो तीन साल तक व्हीलचेयर पर रहे थे. इस बात जिक्र खुद एक्टर ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल सालों पहले जब चियान विक्रम कॉलेज में थे तो उनका एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी. एक्टर की हालत ये हो गई थी कि डॉक्टर ने उन्हें पैर काटने की सलाह तक दे दी थी.
लेकिन विक्रम ने पैर कटवाने से मना कर दिया था. जिसके बाद उनकी करीब 23 सर्जरी की गई. जो तीन साल में जाकर पूरी हुई. इस दौरान एक्टर पूरा वक्त व्हीलचेयर पर ही रहे थे. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत से खुद अपने पैरों पर खड़ा किया.
इसके बाद एक्टर ने अपना सपना करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिल्म ‘एन काढल कनमणि’ से करियर की शुरूआत की. हालांकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज एक्टर साउथ के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है.
बता दें कि बीते दिन विक्रम मुंबई में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का प्रमोशन करते हुए नजर आए थे.