एक्सप्लोरर
Thug Life से पहले ये आइकॉनिक रोल्स कर चुके हैं कमल हासन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Kamal Haasan की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म में उनके किरदार ने ऑडियंस की खूब तारीफें बटोरी हैं. इसके अलावा भी वो पहले कई आइकॉनिक रोल्स प्ले कर चुके हैं.
कमल हासन की हालिया रिलीज फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है. सभी को एक्टर का रोल बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन इसके पहले भी कमल हासन कई आइकॉनिक रोल्स में नजर आ चुके हैं.
1/8

पिछले साल आई फिल्म कल्कि 2898 AD में कमल हासन सुप्रीम यास्किन के किरदार में दिखाई दिए थे. इस किरदार को उन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि किसी को अंदाजा ही नहीं लग पाया कि ये रोल कमल हासन ने किया है.
2/8

दिग्गज कलाकार कमल हासन ने फिल्म विक्रम में कमांडर अरुण कुमार विक्रम का किरदार निभाया था. इस मूवी में उनके एक्शन सीक्वेंस को काफी पसंद किया गया.
3/8

अभिनेता कि आइकॉनिक किरदारों की लिस्ट में चाची 420 को भुलाया नहीं जा सकता. इस फिल्म में अभिनेता ने लक्ष्मी गोडभोले का किरदार निभाया था.
4/8

कमल हासन ने फिल्म इंडियन में डबल रोल किया था. दो रोल्स को बखूबी निभाकर ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई.
5/8

कमल हासन ने 2003 में अनबे सिवन फिल्म की थी. इस फिल्म में उन्होंने फेशियल डिफॉर्मिटी से जूझ रहे एक आदमी का रोल किया.
6/8

एक्शन और साई–फाई फिल्म, दशावताराम में कमल हासन ने 10 अलग–अलग किरदार प्ले किए थे.
7/8

उत्तम विलेन में कमल हासन ने एक ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित अभिनेता का किरदार अदा किया. इस रोल ने भी ऑडियंस की खूब तारीफें बटोरीं.
8/8

1991 में रिलीज हुई फिल्म गुना में कमल हासन ने एक साइकेट्रिक मरीज का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था.
Published at : 06 Jun 2025 08:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























