39 साल के इस स्टार ने कराया था शाहरुख खान का कमबैक, बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म रही हिट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्ममेकर एटली कुमार आज यानी 21 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने टैलेंट से आज एटली कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड में भी अपने नाम का डंका बजा रहे हैं.
2013 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और तब से लेकर आज तक उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचाया है. बचपन से ही उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी थी और 19 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.
एटली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फेमस डॉक्टर एस. शंकर के असिस्टेंट के रूप में की. इस दौरान काम करते हुए उन्होंने फिल्मेकिंग की बारीकियों को सीखा और 2013 में बतौर फिल्म डायरेक्टर उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
2013 में एटली की पहली फिल्म 'राजा रानी' रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही एटली की तारीफ का सिलसिला शुरू हो गया और वो अपनी डेब्यू फिल्म से ही छा गए. दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी.
फिल्ममेकर की अगली मूवी 'थेरी है जिसे भी दर्शकों ने बहुत सराहा. फिल्म में दिखाए एक्शन सींस ने सभी के दिल पर अपना कब्जा कर लिया था. आईएमडीबी के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ ग्रॉस अपने खाते में जमा किए.
एटली की अगली फिल्म 'मर्सल' है. ये 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु, काजल अग्रवाल, विजय और नित्या मेनन जैसे कलाकारों को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
तीनों फिल्में हिट होने के बाद साउथ के इस मशहूर डायरेक्टर ने 2019 में मल्टीस्टारर फिल्म 'बिगिल' का निर्देशन किया. फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न्स देख कर आपका भी दिमाग चकराने लगेगा. सिनेमा हॉल में फिल्म को काफी सराहा गया और इसने 171.26 करोड़ का कलेक्शन किया.
इसके बाद एटली ने 2023 में 'जवान' से बॉलीवुड का रुख किया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही बॉलीवुड में भी उनके काम को बहुत प्रशंसा मिली. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री के साथ सलमान खान के कैमियो ने सभी के होश उड़ा दिए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 640.25 करोड़ का कलेक्शन कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
अब साउथ के ये मशहूर फिल्ममेकर अपनी बिग बजट फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स संग एटली कुमार AA22xA6 बना रहे हैं. इस बिग बजट फिल्म में आपको जबरदस्त वीएफएक्स के साथ पवार पैक्ड एक्शन भी देखने को मिलेगा.