कभी 500 रुपये थी पहली सैलरी, अब साउथ की है बेहद फेमस एक्ट्रेस, 'पुष्पा 2' में खूंखार विलेन बन मचाएगीं धमाल
हम जिस साउथ एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अनसूया भारद्वाज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी.
उन्होंने पहली बार 2003 में रिलीज़ हुई तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन फिल्म नागा में काम किया था. अनसूया फिल्म में एक लॉ कॉलेज की छात्रा के रूप में नजर आई थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को फिल्म में अपने रोल के लिए सिर्फ 500 रुपये मिले थे. ये उनकी पहली सैलरी थी.
इसके बाद अनसूया ने साल 2013 में टेलीविजन का रूख किया और स्केच कॉमेडी टेलीविजन शो जबरदस्त में एक होस्ट के रूप में नजर आईं.
वह अगले नौ साल तक इस शो में दिखीं और खूब पॉपुलर हुईं. साल 2022 में उन्होंने इसे छोड़ दिया और पूरी तरह से फिल्मों में एक्टिव हो गईं.
2016 में तेलुगु भाषा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म क्षणम से अनसूया ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की. रविकांत परेपु ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसमें आदिवासी शेष और अदा शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में थे. ये फिल्म सफल रही और बाद में इसे तमिल में सत्या (2017), हिंदी में एक्शन फिल्म बाघी 2 (2018) और कन्नड़ में आद्या (2020) के नाम से बनाया गया.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा; उन्होंने F2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन, मीकू मथ्रामे चेप्था, थैंक यू, ब्रदर, पुष्पा: द राइज और रंगमर्थंडा जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था.
उन्हें हाल ही में एपिक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म रज़ाकार में देखा गया था. यह फिल्म यता सत्यनारायण द्वारा लिखी और निर्देशित की गई थी और यह हैदराबाद की तत्कालीन रियासत में ऑपरेशन पोलो की घटनाओं पर आधारित थी.
फिलहाल, अनसूया अल्लू अर्जुन-स्टारर की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 में बिजी हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी.वे फिल्म ‘पुष्पा’ की सीक्वल, ‘पुष्पा 2: द रूल’ में दक्षिणायनी की भूमिका में फिर से नजर आएंगीं. इसमें वह एक बार फिर मंगलम श्रीनु की पत्नी दक्षिणायनी के रूप में एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अनसूया की अपकमिंग प्रोजेक्ट में कईं फिल्में शामिल हैं. वे तमिल फिल्म फ्लैशबैक में भी नजर आएंगीं.